मंगल ग्रह, Mars planet
1. हमारे सौर मंडल में ग्रहों की बात करें तो मंगल सूरज से 14.2 करोड़ मील की दूरी पर है.
2. सौर मंडल में धरती तीसरे नंबर पर है जिसके बाद चौथे नंबर पर मंगल है. धरती सूरज से 9.3 करोड़ मील की दूरी पर है.
3. धरती की तुलना में मंगल ग्रह लगभग इसका आधा है. जहां धरती का व्यास 7,926 मील है, मंगल का व्यास 4,220 मील है. लेकिन वजन की बात की जाए को मंगल धरती के दसवें हिस्से के बराबर है.
4. मंगल सूरज का पूरा चक्कर 687 दिनों में लगाता है. इस आधार पर धरती की तुलना में मंगल सूरज का चक्कर लगाने में दोगुना वक़्त लेता है और यहां एक साल 687 दिनों का होता है.
5. मंगल पर एक दिन (जिसे सोलर डे कहा जाता है) 24 घंटे 37 मिनट का होता है.
मंगल ग्रह par jivan sambhav hai
ऑस्ट्रेलिया में मिले सूक्ष्म जीवाश्मों से इस बात को समर्थन मिला है कि मंगल ग्रह पर जीवन संभव है. ऑस्ट्रेलिया में पाए गए इन जीवाश्मों से यह बात सामने आई है कि 3.4 अरब साल पहले पृथ्वी पर ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते थे जिसमें ऑक्सीजन नहीं थी और इससे इस आशा को मजबूती मिली है कि मंगल ग्रह पर जीवन मौजूद है.
सौर मंडल में धरती तीसरे नंबर पर है जिसके बाद चौथे नंबर पर मंगल है. धरती सूरज से 9.3 करोड़ मील की दूरी पर है. 2- धरती की तुलना में मंगल ग्रह लगभग इसका आधा है. जहां धरती का व्यास 7,926 मील है, मंगल का व्यास 4,220 मील है.
No comments:
Post a Comment