डेल्टा (DELTA) kya hota hai.
डेल्टा (DELTA)
नदी के अन्तिम भाग पर ढलान कम होती है तथा अवसादों की अधिकता होती है। अतः नदी की परिवहन शक्ति कम हो जाती है। जिससे अवसादों का निक्षेपण होने लगता है। इस निक्षेपण से एक विशेष प्रकार के स्थल रूप का निर्माण होता है। जिसे डेल्टा कहते हैं।
अर्थात डेल्टा नदी के अन्तिम भाग का वह समतल मैदान होता है जिसका ढलान सागर की ओर होता है। डेल्टा शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हेरोडोट्स ने नील नदी के लिए किया था।
🏀डेल्टा उस भूभाग को कहते हैं, जो नदी द्वारा लाए गए अवसादों के संचयन से निर्मित हाता है, विशेषत: नदी के मुहाने पर, जहाँ वह किसी समुद्र अथवा झील में गिरती है।
🏀डेल्टा ke प्रकार
विस्तार के आधार पर डेल्टा दो प्रकार के होते हैं। जब नदियों द्वारा लाये गये अवसाद का जमाव मुहाने से सागर की ओर निरन्तर बढ़ता रहता है। तो इस डेल्टा को प्रगति शील डेल्टा कहते हैं। जब डेल्टा का विस्तार रुक जाता है तो उसे अवरोधित डेल्टा कहते हैं।
🏀सुंदरवन डेल्टा
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान, बाघ संरक्षित क्षेत्र एवं बायोस्फ़ीयर रिज़र्व क्षेत्र है। यह क्षेत्र मैन्ग्रोव के घने जंगलों से घिरा हुआ है और रॉयल बंगाल टाइगर का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है।
🏀सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?
भारत में गंगा एवं बांग्ला देश में पद्मा (जो गंगा का ही बांग्ला देश में नाम है), सुंदरवन का डेल्टा बनाती हैं।
🏀भारत के किन भागों में नदी डेल्टा का विकास हुआ है ?
भारत के पूर्वी तटीय स्थित महानदी गोदाबरी, कृष्षा और कावेरी नदियों द्वारा निर्मित डेल्टा का निर्माण हुआ है यहां की मृदा में पोटाश, फास्फोरस और चुना जैसे तत्वों की प्रधानता है। अधिक उपजाऊ होने के कारण गहन कृषि की जाती हैैl
No comments:
Post a Comment