Jaaniye भुट्टों (कॉर्न) में बाल क्यों पाए जाते हैं 🌽Corn
भुट्टे में पाए जाने वाले बालों को silk या रेशम कहा जाता है। यह भुट्टे के मादा फूल (फीमेल फ्लावर) का पुंकेसर या (stamen) है जो लंबा और पतला होकर husk (baal) बना लेता है जिससे कि फूल में निषेचन (fertilization) हो पाता है।
अगर निषेचन नहीं होगा तो भुट्टे के खाए जाने वाले भाग अर्थात फल तथा बीजों का निर्माण नहीं होगा। corn🌽
कॉर्न के रेशों का शर्बत पीने से क्या फायदा होता है
1.कॉर्न के रेशों का शर्बत बॉडी Toxins निकालकर किडनी को हेल्दी रखता है।
2. कॉर्न के रेशों का शर्बत किडनी स्टोन के खतरे से बचाता है।
3. आपको जानकर अच्छा लगेगा कि कॉर्न के रेशों का शर्बत आपके शरीर में फैट बर्न प्रोसेस को तेज करता है। यानी आपको मोटापे का शिकार होने से बचाता है।
4. Hand की टोन बाहर नहीं निकलने देता है।
5. कॉर्न के रेशों का शर्बत खून की नालियों में कोलेस्ट्रोल जमा होने से रोकता है।
6. बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल लेवल कण्ट्रोल करता है।
कॉर्न के बालों में कौन से तत्व पाए जाते हैं
जिस तरह से मकई के भुट्टों के दानों में मनुष्य को शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए काफी कुछ होता है, ठीक उसी प्रकार दानों के साथ मौजूद रेशों में भी मनुष्य के शरीर को लाभ पहुंचाने वाले बहुत सारे तत्व होते हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उनमें विटामिन A, B, E, मिनरल्स और कैल्शियम काफी मात्रा में पाई जाती है। जो लोग इसके बारे में जानते हैं वह इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करते हैं। कुछ लोग इसका शरबत बनाकर पीते हैं।
No comments:
Post a Comment