अक्षय कुमार,अभिनेता एवं निर्माता, परिचय, Introduction , जानकारी, बॉलीवुड, filmi sitare - General knowledge

General knowledge, samanya gyan ka knowledge hindi me, rochak tathya jane, samnaya gyan ki jankari,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, September 27, 2020

अक्षय कुमार,अभिनेता एवं निर्माता, परिचय, Introduction , जानकारी, बॉलीवुड, filmi sitare

अक्षय कुमार

अभिनेता एवं निर्माता


परिचय  Introduction

जानकारी

अक्षय कुमार एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता हैं। वे 130 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

90 के दशक में, हिट एक्शन फिल्मों जैसे खिलाड़ी, मोहरा और सबसे बड़ा खिलाड़ी में अभिनय करने के कारण, कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो की संज्ञा दी जाती थी और विशेषतः वे "खिलाड़ी श्रृंखला" के लिए जाने जाते थे। 

बॉलीवुड में रहने के दौरान, कुमार का नाम उनके साथ काम करने वाली कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया जैसे रवीना टंडन, रेखा और शिल्पा शेट्टी। 


जाने माने कलाकार राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से दो बार सगाई होने के बाद अंत में उन्होंने 14 जनवरी 2001 में शादी कर ली। उनके बेटे का नाम आरव है जिसने १५ सितम्बर २००२ में जन्म लिया।


वर्ष 2007 में, मुंबई के एक जाने-माने टेबलोयद समाचार पत्र ने एक ख़बर छापी कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़ कर चली गई है और वे घर से बाहर निकल गयें हैं व एक होटल में रह रहे हैं।

26 जुलाई, २००७ को पति-पत्नी ने टेबलोयद को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें यह बताया गया कि यह अफवाह झूठी थी। 

No comments:

Post a Comment