धर्मेन्द्र के bare mai जानकारी, धर्मेन्द्र फ़िल्म अभिनेता, filmi sitare, Bollywood - General knowledge

General knowledge, samanya gyan ka knowledge hindi me, rochak tathya jane, samnaya gyan ki jankari,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 26, 2020

धर्मेन्द्र के bare mai जानकारी, धर्मेन्द्र फ़िल्म अभिनेता, filmi sitare, Bollywood

धर्मेन्द्र के bare mai जानकारी


धर्मेन्द्र
फ़िल्म अभिनेता
परिचय Introduction
धर्मेन्द्र ,हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। यह हिंदू (जाट) परिवार में पैदा हुए इनकी पत्नी हेमा मालिनी, पुत्र बॉबी देओल और सनी देओल भी फ़िल्मों में काम करते हैं।धर्मेन्द्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद थे।

वे फगवाड़ा में पंजाब राज्य के कपूरथला जिले में पैदा हुए थॆ। धर्मेंद्र नॆ दो बार शादी की और अपनी दोनों पत्नियों को बनाए रखा है। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से 19 वर्ष की उम्र में 1954 में हुई। उनकी दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ हुई।


 
असल में धर्मेन्द्र का गाँव जिला लुधिआना के अंतर्गत साहनेवाल है। जो अब कसबे का रूप ले चुका है। धर्मेन्द्र की पढाई फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल में हुई। ये उनकी बुआ का शहर है। जिनका बेटा वीरेंदर पंजाबी फ़िल्मों का सुपर स्टार तथा प्रोड्यूसर डायरेक्टर था। आतंक के दौर में लुधिआना में ही फ़िल्म जट ते ज़मीन की शूटिंग के दौरान आतंकियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी।

No comments:

Post a Comment