बुलेट ट्रेन Bullet Train
2. ऐसे में भारत में भी बुलेट ट्रेन और उसके tracks की development शुरू हो चुकी है. इस काम में Japan हमारी पूरी मदद कर रहा है
3. Bullet Train को हम High-speed rail (HSR) भी कहते हैं. यह एक नयी type की passenger rail transport है जो की बहुत ज्यादा faster और comfortable है
4. इसे Bullet Train इसलिए कहा जाता है क्यूंकि ये bullet (गोली) के रफ्तार से चलता है. ये Trains normal railway tracks में नहीं चल सकती हैं,
5. जापान में Bullet Trains को Shinkansen कहा जाता है.
6.इसे जापान में करीब 50 सालों पहले launch किया गया था. उस समय के हिसाब से ये Bullet train सबसे तेज गति वाला train था.
बुलेट ट्रेन का आविष्कार किसने किया था?
Bullet Train का आविष्कार Hideo Shima (Shima Hideo, 20 May 1901 – 18 March 1998) ने किया था. वो एक Japanese engineer थे l
भारतीय बुलेट ट्रेन की खासियत क्या होने वाली है?
भारत में Mumbai-Ahmedabad bullet train project जोरो सोरों से चल रहा है, जिसे की August 2022 तक हो जाना चाहिए. ये इसलिए ज्यादा ख़ास है क्यूंकि इसमें बहुत सी बेहतरीन facilities प्रदान की जा रही हैं जो की लोगों के काफी काम आने वाली हैं.
No comments:
Post a Comment