दुनिया के सबसे ज्यादा युद्ध करने वाले देश - General knowledge

General knowledge, samanya gyan ka knowledge hindi me, rochak tathya jane, samnaya gyan ki jankari,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, September 3, 2020

दुनिया के सबसे ज्यादा युद्ध करने वाले देश

दुनिया के सबसे ज्यादा युद्ध करने वाले देश

🏀आज हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा युद्ध करने वाले देश के बारे में बताने जा रहे है ! जिसमें लाखों योद्धाओं ने अपनी जान गवाई वैसे देखा जाए ! तो पूरी दुनिया में दो बार विश्व युद्ध भी हो चुका है ! जिसमें लाखों करोड़ों लोगों की जान चली गई थी और आने वाले समय में यदि तृतीय विश्व युद्ध होता है! 

🏀दुनिया में सबसे ज्यादा युद्ध में किस देश ने भाग लिया है ! आज हम आप लोगों को दुनिया के उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं ! पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा युद्ध करने वाला देश कोई और नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लगभग 80% भूमि पर राज करने वाला देश इंग्लैंड है ! जी हां  इंग्लैंड एक ऐसा देश है जिसने दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा युद्ध किया है !

🏀इंग्लैंड ने भारत में भी कई युद्ध किए थे ! इंग्लैंड ने सैकड़ों दृश्यों को युद्ध करके अपना गुलाम भी बना लिया था ! यही वह कारण है कि आज इंग्लैंड के पास इतना ज्यादा सोना है ! और इतना छोटा देश होने के बावजूद भी वह अमीर देशों की श्रेणी में आता है !

🏀इंग्लैंड दुनिया का एक ऐसा देश है जिसमें किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा युद्ध किया है ! बता दें इंग्लैंड में युद्ध करने की कला बहुत जल्दी विकसित हो गई थी ! जिसका प्रयोग करके उन्होंने सैकड़ों देशों से युद्ध किया था ! 


सबसे ज्यादा युद्ध करने वाला देश 

🏀सभी लोगों को मालूम है अंग्रेजो ने हमारे देश में लगभग 200 सालों तक राज किया था और इस 200 सालों के अंतर्गत अंग्रेजों ने भारत देश को पूरी तरह से खोखला कर दिया था वैसे देखा जाए l

🏀अंग्रेजी हुकूमत भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में फैली हुई थी ! लेकिन धीरे-धीरे अंग्रेजी हुकूमत का अंत होते गया और वर्तमान समय में इंग्लैंड उतना ज्यादा शक्तिशाली नहीं है ! जो पुराने समय में हुआ करता था ! 

🏀इंग्लैंड ने भारत में भी कई युद्ध किए थे ! इंग्लैंड ने सैकड़ों दृश्यों को युद्ध करके अपना गुलाम भी बना लिया था ! यही वह कारण है कि आज इंग्लैंड के पास इतना ज्यादा सोना है ! और इतना छोटा देश होने के बावजूद भी वह अमीर देशों की श्रेणी में आता है !

क्यों और कैसे हुई युद्ध की शुरुआत 

🏀1896 में ज़ांज़ीबार और इंग्लैंड के बीच शुरु हुई वॉर महज़ 38 मिनट में समाप्त हो गई थी ! इंग्लैंड की मज़बूत रणनीति और सैनिक बल की शक्ति देखते हुए ज़ांज़ीबार ने युद्ध की शुरुआत होते ही इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिये, जिससे ये जंग वहीं समाप्त हो गई ! 

🏀इसके साथ ही तंज़ानिया के भूभाग जमर्नी के पास आ गए ! वहीं 1893 ज़ांज़ीबार की देख-रेख का ज़िम्मा हमद बिन तुवानी को सौंप दिया गया और करीब 3 साल तक उन्होंने काफ़ी शांतिपूर्ण तरीके से वहां शासन किया !

🏀 25 अगस्त 1896 को तुवानी की मौत हो गई ! इसके कुछ ही समय बाद तुवानी के भतीजे ख़ालिद बिन बर्गश ने ख़ुद को ज़ांज़ीबार का सुल्तान घोषित कर दिया ! ऐसा माना जाता है ! कि सत्ता के लोभ में आ कर ख़ालिद ने तुवानी को ज़हर दे कर मार दिया था !

No comments:

Post a Comment