नियाग्रा जलप्रपात, Niagara Water Falls
1.नियाग्रा जलप्रपात कहाँ स्थित है – Niagara Water Falls In Which Country In Hindi
नयाग्रा जलप्रपात कनाडा के ओन्टारियो और संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मध्य बनने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक खूबसूरत झरना हैं। नियाग्रा जलप्रपात के द्वारा कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका की सीमा अलग होती हैं।
2. नियाग्रा फाल्स की ऊंचाई- Niagara Falls Height In Hindi
नियाग्रा फाल्स दुनिया के सबसे बड़े वाटर फाल्स में से एक और इसकी ऊंचाई 167 फिट हैं या 51 मीटर हैं।
3. नियाग्रा जलप्रपात की लम्बाई और चौड़ाई – Niagara Water Falls Length And Wide In Hindi
नियाग्रा जलप्रपात तीन अन्य जलप्रपातों से मिलकर बना हुआ है जिसमे से सबसे बड़ा हॉर्सशू फॉल्स लगभग 790 मीटर चौड़ा है जबकि एक अन्य अमेरिकन फॉल्स 320 मीटर चौड़ा है। नियाग्रा फॉल्स के दरम्यान अमेरिका की सीमा और कनाडा की सीमा के बीच की दूरी लगभग 1039 मीटर है।
4. नियाग्रा जलप्रपात की खास बातें – Niagara Falls Facts
नियाग्रा जलप्रपात का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता हैं, जब 51 मीटर की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी धुंध बनाता हैं और पानी का खूबसूरत स्वर झरने से निकलता हैं। यहां उड़ने वाले पानी से बचने के लिए कुछ लोग वरसाती ले जाते हैं तो कुछ लोग इसमें भीग कर इसका लुत्फ उठाते हैं।
5.नियाग्रा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है – Niagara Waterfalls On Which River In Hindi
नियाग्रा जलप्रपात नियाग्रा नदी पर बना हुआ एक खूबसूरत और मन को मोह लेने वाला झरना हैं।
6. नियाग्रा जलप्रपात पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do In Niagara Falls In Hindi
यदि आप नियाग्रा जलप्रपात घूमने जाते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता देतें हैं कि आप यहां आप पानी में नाव की सवारी कर सकते हैं, यहां के रेनबो ब्रिज पर भी आप घूम सकते हैं, आसपास बने हुए फन हाउस में घूमने जाने के अलावा भी बहुत कुछ यहां कर सकते हैं।
7. नियाग्रा जलप्रपात को कैसे देख सकते हैं- How Can You See Niagara Falls In Hindi
🏀नियाग्रा जलप्रपात का नजारा देखने लायक होता हैं जिसे एक बार देख लेने के बाद व्यक्ति पूरी जिन्दगी भूल नही सकता हैं। आप नियाग्रा जलप्रपात को कनाडा और उत्तर अमेरिका की सीमा से देख सकते हैं।
🏀यदि आप नजदीक से नियाग्रा जलप्रपात को देखना चाहते हैं तो यहां एक दो मंजिला नाव चलती हैं (मेड ऑफ द मिस्ट नाव) जिसमे बैठ कर बिल्कुल नजदीक से देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
🏀नियाग्रा जलप्रपात पर बने रैन्वोब ब्रिज से भी इसका नजारा देखने लायक हैं। नियाग्रा जलप्रपात के नजदीकी होटल से भी आप यहां की खूबसूरती को देखते रह जायेंगे जोकि पर्यटकों को लुभाती हैं।
🏀 कनाडा के क्वीन विक्टोरिया पार्क या संयुक्त राज्य अमेरिका में नियाग्रा आरक्षण पार्क से फॉल्स को देखा जा सकता हैं। नियाग्रा जलप्रपात पर आप यहां उपयोग होने वाले हवाई जहाज से घूम सकते हैं और इसका खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।
8. नियाग्रा जलप्रपात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय- What Is The Best Time To Visit Niagara Water Falls
यदि आप संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल्स घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बात दें कि यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय जून से अगस्त तक का होता है क्योंकि इस समय के दौरान यह अपने सवाव पर होता है और नियाग्रा फॉल्स का यह नजारा आप देखते ही रह जायेंगे। जबकि ठंडी के मौसम में दिसंबर-जनवरी में यदि अत्यधिक सर्दी पड़ती हैं तो यह जम जाता हैं।
9. नियाग्रा जलप्रपात कैसे पहुंचे- How To Reach Niagara Water Falls In Hindi
नियाग्रा वाटर फॉल जाने के लिए यदि आप हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो आपको बता दें कि बफेलो नियाग्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा न्यूयॉर्क सबसे नजदीकी हवाई अड्डा हैं। यह हवाई अड्डा बफेलो और दक्षिणी ओंटारियो (कनाडा) के साथ-साथ अमेरिका की विभिन शहरों जैसे बोस्टन, शिकागो, ऑर्लैंडो और डेट्रॉइट से जुड़ा हैं। बाफेलो नियाग्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी आपके पर्यटक स्थल से लगभग 44 किलोमीटर हैं।
10. रात के समय नियाग्रा फॉल्स कनाडा का दृश्य- Niagara Falls At Night In Hindi
नियाग्रा जलप्रपात में जो सबसे अच्छा और खूबसूरत नजारा रात के वक्त का होता हैं। क्योंकि रात के समय यहां की सतरंगी लाइट देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इसके अलावा भी यहां के कई आकर्षित दृश्यों को देखने का आप गवाह बन सकते हैं।
No comments:
Post a Comment