Fingle ki gufa
दरअसल स्कॉटलैंड में लावा के प्रवाह से ही फिंगल की यह गुफा अस्तित्व में आई है।
इस गुफा में छिपा है रहस्य
फिंगल की इस गुफा को वहां 'उअम-बिन्न' कहा जाता है जिसका मतलब है 'लय की गुफा'।
समद्र में बनी इस गुफा में छिपा है रहस्य
इसका यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इससे टकराने वाली लहरें बहुत दिलकश आवाज पैदा करती हैं।
Yah गुफा स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट से दूर स्टाफा के रॉक आइलैंड पर स्थित है समुद्र में यह गुफा देखने में काफी आकर्षक लगती है।
इस गुफा में जो चट्टानें हैं वे बिल्कुल सीधी हैं। इसका पत्थर समुद्र में लावा प्रवाह के ठंडा होने से बना है।
No comments:
Post a Comment