मगरमच्छ, crocodile - General knowledge

General knowledge, samanya gyan ka knowledge hindi me, rochak tathya jane, samnaya gyan ki jankari,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 9, 2020

मगरमच्छ, crocodile

                                  मगरमच्छ

  • इस की बाह त्वचा बहुत ही कठोर होती है ! एवं उनकी निचे की त्वचा बहुत ही मृदु होती है ! जिसके कारण उन्हें हानि होती है ! मगरमच्छ का शिकार उस के निचले हिस्से में वार कर के किया जाता है !
  • इनकी लम्बी पूछ होने के कारण यह पानी में बहुत अधिक गति से भागने में या तैरने में माहिर होते है ! जिससे की इन्हे अच्छा तैराक कहा जा सकता है !
  • मगरमच्छ के मुँह में लगभग 24 दन्त होते है ! किन्तु इस के बाद में भी मगरमछ अपने शिकार को सीधा निगलने की कोशिस करता है !
  • मगरमच्छ के द्वारा खाये या निगलने वाले किसी भी जीव में बहुत सी एयर होती है ! एवं यह उस एयर को भी निगल जाता है ! एयर उसके पेट में जा कर आंसू पैदा करने वाले हार्मोन की संपर्क में आ जाती है ! जिसके बाद में उन्हें आंसू निकलना शुरू हो जाते है !
  • इस की बड़ी तादात में बच्चे जीवित नहीं रह पाते है ! क्योकि इनके जीवन के पहले साल में ही इनका शिकार बड़ी मछलियों एवं छिपकलियों के द्वारा कर लिया जाता है !
  • यह लगभग 30 से 70 साल तक जीवित रहते है ! एवं यह एक बार में 10 से 16 अंडे देते है !
  • मगरमच्छ पानी में रहने वाला एक शरीसर्प जीव है ! जो की अपने बच्चो को अंडो में जन्म देता है !
  • मगरमच्छ की ऊपरी त्वचा को बहुत अधिक साज सज्जा के सामना के लिए प्रयोग में लाया जाता है ! 

No comments:

Post a Comment